Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 15:29

हिंडन (गाजियाबाद) : पाकिस्तान स्थिति आतंकवादियों से वायुसेना के ठिकानों को खतरे के प्रति सचेत भारतीय वायु सेना के प्रमुख एनएके ब्राउन ने मंगलवार को कहा कि बल ने अपनी संपत्तियों एवं केन्द्रों की सुरक्षा के लिए सभी ‘आवश्यक’ कदम उठाये हैं।
ब्राउन ने 81वें भारतीय वायुसेना दिवस परेड के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह बेहद जायज चिंता है। इस तरह की चीजें हमारे पड़ोस (पाकिस्तान) में हुई हैं। वहां पिछले दो साल में इस प्रकार की तीन घटनाएं हुई हैं। हम उन चीजों को लेकर बेहद सचेत हैं तथा हमारी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम बेहद सतर्क हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 15:29