नरेंद्र मोदी के चेन्नई दौरे का छात्रों ने किया विरोध । students protest Narendra Modi`s visit to Chennai

नरेंद्र मोदी के चेन्नई दौरे का छात्रों ने किया विरोध

नरेंद्र मोदी के चेन्नई दौरे का छात्रों ने किया विरोधचेन्नई : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे का यहां एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी विरोध कर रहे हैं। वह मद्रास विश्वविद्यालय में भाषण देने के लिए यहां आने वाले हैं।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया डेमोकेट्रिक वूमन्स एसोसिएशन और रेवोल्यूशनरी स्टूडेंट्स यूथ फेडरेशन ने नगर के विभिन्न जगहों पर धरना दिया। उन्होंने उनके दौरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि किसी सांप्रदायिक नेता के लिए शैक्षणिक संस्थान में कोई जगह नहीं है।

मोदी शुक्रवार शाम मद्रास विश्वविद्यालय के सेंटेनरी ऑडिटोरियम में पालकीवाला फाउंडेशन की तरफ से आयोजित सेमिनार में व्याख्यान देने वाले हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 19:11

comments powered by Disqus