वन विभाग के अतिथि गृह में रखे गए सहारा प्रमुख

वन विभाग के अतिथि गृह में रखे गए सहारा प्रमुख

लखनऊ : निवेशकों के 20 हजार रुपए नहीं लौटाने के मामले में उच्चतम न्यायालय के गैर जमानती वारंट पर गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस अभिरक्षा में दे दिए जाने के बाद सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय को कुकरैल स्थित वन विभाग के अतिथि गृह में रखा गया है और शुक्रवार रात से पिकनिक स्थल पर आम आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

शनिवार को कुकरैल पिकनिक स्थल पर पहुंचे बच्चों और सुबह सैर को पहुंचने वालों को वहां पुलिस तैनात मिली और उन्हें बताया गया कि पिकनिक स्थल पर तीन दिन के लिए आमजन का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

वन विभाग के सामने से गुजरने वाली सड़क पर प्रवेश दोनों तरफ से रोक दिया गया है। हालांकि अतिथि गृह में ठहराए गए राय की अनुमति से उनसे मिलने वालों को इजाजत दी गई है और आज दिन भर उनसे मिलने वालों का सिलसिला जारी रहा।

पिकनिक स्पाट को तीन दिन के लिए आम आवाजाही से प्रतिबंधित कर दिए जाने से यह अंदाज लगाया जा रहा है कि पुलिस राय को 4 मार्च को ही वहां से अदालत ले जाएगी। आधिकारिक तौर पर पुलिस की आगामी योजना के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, राय को बहरहाल अतिथि गृह में हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराई गई है और उन्हें घर का बना भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अदालत ने शुक्रवार शाम राय को पुलिस अभिरक्षा में दे दिया था, इस शर्त पर कि वह उन्हें 4 मार्च को दो बजे सर्वोच्च अदालत में पेश करेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 1, 2014, 21:40

comments powered by Disqus