सुमित्रा महाजन का लोकसभा स्पीकर बनना तय

सुमित्रा महाजन का लोकसभा स्पीकर बनना तय

सुमित्रा महाजन का लोकसभा स्पीकर बनना तय नई दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता और अत्यंत अनुभवी सांसदों में से एक सुमित्रा महाजन का अगला लोकसभा स्पीकर बनना लगभग तय नजर आ रहा है।

सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश की 71 वर्षीय नेता सुमित्रा को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नयी जिम्मेदारी के लिए संकेत दिया है। लोकसभा स्पीकर का चुनाव शुक्रवार को होगा और अब भाजपा किसी भी समय नामांकन की औपचारिक घोषणा कर सकती है। चुने जाने पर सुमित्रा मीरा कुमार के बाद दूसरी महिला लोकसभा स्पीकर होंगी।

सुमित्रा 1989 से अब तक कोई भी लोकसभा चुनाव नहीं हारीं और हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में वह इंदौर से आठवीं बार जीतीं। इस बार वह 4.67 लाख मतों के अंतर से जीतीं। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह 1999 से 2004 के बीच राज्य मंत्री थीं।

सोलहवीं लोकसभा का सप्ताह भर चलने वाला पहला सत्र आज शुरू हुआ। सदन ने केन्द्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी और फिर सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 9 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। सप्ताह भर चलने वाला सत्र 11 जून को संपन्न होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 15:44

comments powered by Disqus