पाकिस्तान के साथ `ट्विटर वार` के केंद्र में शशि थरूर

पाकिस्तान के साथ `ट्विटर वार` के केंद्र में शशि थरूर

पाकिस्तान के साथ `ट्विटर वार` के केंद्र में शशि थरूरनयी दिल्ली/इस्लामाबाद: केंद्रीय मंत्री शशि थरूर आज भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे ट्वीट संदेश युद्ध के केंद्र में रहे। ट्वीट युद्ध थरूर की पत्नी और पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार के बीच हो रहा था और दोनों के हमले के केंद्र में खुद थरूर थे।

थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने पत्रकार मेहर तरार पर आरोप लगाए कि जब वह (सुनंदा) इलाज करवाने तीन से चार माह के लिए बाहर गई थीं तब तरार ने उनके पति के पीछे पड़ने और उनकी शादी ‘तोड़ने’ की कोशिश की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि थरूर का इस पत्रकार के साथ ‘विवाहेतर संबंध’ था और यह भी कहा कि वह ‘तलाक की कोशिश करेंगी’। लाहौर निवासी तरार 13 साल के बच्चे की मां हैं।

सुनंदा ने कहा कि थरूर और वह ‘खुशहाल शादीशुदा जोड़ा’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्रकार कुछ अजीबोगरीब वजहों से उन्हें डरा रही है। तरार उनके पति के साथ ‘संबंध’ बनाना चाहती हैं और उसने उन्हें (सुनंदा को) थरूर से दूर रहने के लिए कहा है। कुछ निजी संदेशों के आदान प्रदान के बीच थरूर से जुड़े इस अशोभनीय विवाद के बढ़ जाने पर तरार ने इन आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उन्हें बहुत हंसी आ रही है। उन्होंने कहा कि सुनंदा का दिमाग खराब हो गया है। (एजेंसी)



First Published: Thursday, January 16, 2014, 14:10

comments powered by Disqus