सुनंदा का इसी सप्ताह केआईएमएस में हुआ था मेडिकल चेकअप

सुनंदा का इसी सप्ताह केआईएमएस में हुआ था मेडिकल चेकअप

सुनंदा का इसी सप्ताह केआईएमएस में हुआ था मेडिकल चेकअपतिरूवनंतपुरम : केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनन्दा पुष्कर के, इस सप्ताह के शुरू में यहां उच्च स्तरीय सुविधाओं वाले एक अस्पताल में कई मेडिकल टेस्ट हुए थे। सुनन्दा नई दिल्ली के लीला पैलेस होटल में बीती रात अपने कमरे में मृत पाई गई थीं।

केरल इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल (केआईएमएस) के प्राधिकारियों ने बताया कि सुनन्दा के इलाज या उनकी दवाओं के बारे में डॉक्टरों ने तत्काल कोई निर्णय नहीं किया था। डॉक्टरों ने तय किया था कि पहले मेडिकल टेस्ट के नतीजे मिल जाएं जिन पर विचार करने के बाद वह फिर से बैठक करेंगे और इलाज के बारे में फैसला करेंगे।

सुनन्दा अपने पति शशि थरूर और एक पाकिस्तानी पत्रकार के बीच कथित विवाहेतर संबंधों को लेकर व्यथित थीं। शुक्रवार रात नई दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में सुनन्दा का शव मिला।

सूत्रों ने बताया कि 13 और 14 जनवरी को सुनन्दा यहां अस्पताल में भर्ती थीं और इस दौरान उनके कई मेडिकल टेस्ट हुए थे। थरूर सुनन्दा के साथ थे और दोनों खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि थरूर और सुनन्दा की योजना कुछ दिन बाद वापस आने और मेडिकल टेस्ट के नतीजों के आधार पर इलाज के बारे में फैसला करने की थी।

बहरहाल, अस्पताल के सूत्रों ने यह नहीं बताया कि सुनन्दा के कौन कौन से टेस्ट हुए थे। उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो मेडिकल बोर्ड टेस्ट के नतीजे पुलिस को सौंपेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 18, 2014, 13:34

comments powered by Disqus