सुनंदा पुष्‍कर मौत मामला: एसडीएम आज सौंपेंगे रिपोर्ट, थरूर को मिल सकती है क्‍लीनचिट

सुनंदा पुष्‍कर मौत मामला: एसडीएम आज सौंपेंगे रिपोर्ट, थरूर को मिल सकती है क्‍लीनचिट

सुनंदा पुष्‍कर मौत मामला: एसडीएम आज सौंपेंगे रिपोर्ट, थरूर को मिल सकती है क्‍लीनचिट ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : सुनंदा पुष्कर का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों के निष्कर्ष में कहा गया है कि ऐसा लग रहा है कि दवा की अत्यधिक मात्रा के कारण सुनंदा की मौत हुई। अब इस बात की संभावना बढ़ी है कि केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत के मामले में क्लीनचिट मिल सकती है। पुलिस के सूत्रों ने यह संकेत दिए हैं। वहीं, सुनंदा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी गई है। एसडीएम मंगलवार को इस रिपोर्ट को संबंधित अधिकारियों (दिल्‍ली पुलिस) को सौंप सकते हैं।

गौर हो कि शशि थरूर ने रविवार शाम एसडीएम को इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने पाक पत्रकार मेहर तरार समेत सभी सवालों के जवाब दिए थे।

गौर हो कि सुनंदा की मौत की जांच को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की गतिविधियों की जांच करने के लिए लीला पैलेस होटल के वीडियो फुटेज की जांच की। उसमें दिखा कि वह 16 जनवरी के बाद अपने कमरा नंबर 345 से कभी बाहर नहीं निकलीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार उनके सुइट के फ्लोर के गलियारे के सीसीटीवी फुटेज में वह 16 जनवरी को आखिरी बार होटल लॉबी में दिखाई पड़ी थीं जब वह फोन कॉल अटेंड करने आई थीं। लेकिन 16 जनवरी के बाद वह कभी अपने कमरे के बाहर नहीं आईं।

एम्स के चिकित्सकों के सोमवार शाम अपनी रिपोर्ट के निष्कर्षों को उपसंभागीय मजिस्ट्रेट आलोक शर्मा को सौंपने के बाद मामले की जांच अहम चरण में पहुंच गई है। शर्मा दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मृत्यु के कारणों की जांच कर रहे हैं। दक्षिण जिला पुलिस ने केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों से मुलाकात की और टॉक्सिकोलॉजिकल विश्लेषण और समूचे विस्को पैथोलॉजिकल परीक्षण पर चर्चा की। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा के ट्विटर एकाउन्ट को भी देखा और उनके ट्वीट के साथ-साथ टिप्पणियों को देखा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुनंदा के रक्त में शराब की मात्रा होने से भी इनकार किया गया है। रिपोर्ट में उनके चेहरे और हाथों पर एक दर्जन से अधिक चोट के निशान होने की बात कही गई है। सूत्रों ने कहा कि उसमें चोट के कारण मौत होने की संभावना से इनकार किया गया है।

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 10:06

comments powered by Disqus