सुनंदा की मौत, कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं थरूर

सुनंदा की मौत, कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं थरूर

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं। सुनंदा का शव शुक्रवार देर शाम दक्षिणी दिल्ली में सरोजनी नगर स्थित आलीशान होटल लीला के कमरा नंबर 345 में संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया।

देश के नए कानून के अनुसार किसी भी विवाह के बाद सात साल के भीतर यदि पत्नी की मौत हो जाती है तो पति को शक की नजर से देखा जाता है। शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर की शादी 22 अगस्त 2010 को हुई थी। लिहाजा अभी उनके विवाह को करीब साढ़े तीन साल ही हुए हैं। मालूम हो कि यह शशि की तीसरी शादी थी।

नए कानून के मुताबिक इस तरह के मामले में एसडीएम आईपीसी की धारा-176 के तहत जांच करते हैं। ताजा समाचार के मुताबिक दिल्ली के एसडीएम होटल पहुंचकर प्राथमिक जांच शुरू कर चुके हैं। जब सुनंदा की मौत हुई संभवत: शशि थरूर वहीं थे। शशि थरूर आज दिनभर एआईसीसी की तालकटोरा में चल रही बैठक में शिरकत कर रहे थे और इस बीच उन्होंने बैठक के बारे में दो ट्वीट भी किया था।

First Published: Friday, January 17, 2014, 23:22

comments powered by Disqus