Last Updated: Sunday, January 19, 2014, 17:45

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने रविवार को गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को पत्र लिखकर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में जांच में पूरा सहयोग देने की पेशकश की और कहा कि वह मीडिया में बिना सोची समझी अटकलबाजी को लेकर चिंतित हैं।
थरूर ने पत्र में लिखा कि संबंधित अधिकारियों को जांच में तेजी लाने और जल्दी नतीजे पर पहुंचने के लिए कहा जाए ताकि 52 वर्षीय सुनंदा की दिल्ली के एक लक्जरी होटल में शुक्रवार की शाम को हुई मौत के मामले में सच जल्दी से जल्दी सामने आए।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री ने कहा, ‘मेरी दुख की घड़ी में मुझे अंतत: खबरें देखने को मिलीं और मैं बिना सोची समझी अटकलबाजी को देखकर चिंतित हूं।’ उन्होंने पत्र में लिखा, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि संबंधित अधिकारियों को जांच में तेजी लाने और जल्दी परिणाम पर पहुंचने के लिए दिशानिर्देश जारी करें ताकि सच जल्दी से जल्दी सामने आए।’
57 वर्षीय थरूर ने कहा, ‘मैं पूरी तरह सहयोग का वायदा करता हूं। सच सामने आने से ही वह अपमान समाप्त होगा जो मेरी पत्नी और मैं ऐसे समय में झेल रहे हैं जब मैं अपने परिजनों के साथ दुख के क्षण बिताना चाहता हूं।’
सुनंदा का पोस्टमॉर्टम करने वाले एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी मौत आकस्मिक और अप्राकृतिक थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 19, 2014, 17:45