Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 00:13

नई दिल्ली : ‘जो होना होता है, होके रहेगा। हंसते हुए जाएंगे।’ यह केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी और महिला उद्यमी सुनंदा पुष्कर का अंतिम ट्विट था जो शुक्रवार रात दक्षिणी दिल्ली के एक पॉश होटल में मृत पाई गईं।
सुनंदा ने शुक्रवार तड़के माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर घंटों बिताए थे।
सुबह पांच बजकर 27 मिनट पर उनका ट्विट कुछ ऐसा था, ‘हम हिंदू कहते हैं कि जो होना होता है वो हो के रहता है।’’ इसके तीन मिनट बाद सुनंदा ने एक और ट्विट किया जिसमें उन्होंने उनकी हालत जानने वाले अपने एक मित्र को जवाब दिया, ‘कोशिश करूंगी। केआईएमएस (कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज) में कई सारी जांच हुई हैं और अब किसको पता है... हंसते हुए जाएंगे।’
उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के उनके पति के साथ कथित विवाहेत्तर संबंधों को लेकर झगड़ा कैसे खबरों की सुखिर्यां बन गई। सुनंदा ने सुबह छह बजे के करीब ट्विट किया, ‘ये निजी मामला है... क्यों ये सुखिर्यां बन गईं? आप सब को यही मिला कि मेहर झूठ बोल रही है कि और उसकी पांच मिनट की लोकप्रियता महंगी पड़ रही है।’
कथित रूप से अपने पति पर पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा डोरे डाले जाने से परेशान सुनंदा का तरार के साथ ट्विटर विवाद शुरू हुआ था। सुनंदा इस मामले में अन्य लोगों के ट्विट का भी जवाब दे रही थी। ऐसे ही एक जवाब में सुनंदा ने कहा कि दुख की बात यह है कि यह पुरुष नहीं बल्कि औरत होती है जो उसकी पत्नी के इलाज के लिए जाने के बाद उस पर डोरे डालती है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 18, 2014, 00:13