Last Updated: Monday, October 21, 2013, 18:27

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के डोंडिया खेडा गांव में हो रही सोने की खुदाई में हस्तक्षेप से सोमवार को इनकार कर दिया। न्यायालय ने पेशे से वकील मनोहर लाल शर्मा की जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हस्तक्षेप से यह कहते हुये इन्कार कर दिया कि वह समय से पहले हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
न्यायालय ने हालांकि शर्मा की याचिका खारिज करने की बजाय उसे लंबित रख लिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह इस मामले में केवल अनुमान के आधार पर हस्तक्षेप नहीं कर सकती। याचिकाकर्त्ता ने उच्चतम न्यायालय की निगरानी में खुदाई करने तथा खुदाई स्थल पर सेना को तैनात करने का अनुरोध किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 18:27