असम में भारत-बांग्ला सीमा पर संयुक्त सर्वेक्षण

असम में भारत-बांग्ला सीमा पर संयुक्त सर्वेक्षण

सिलचर : असम में कछार जिले के कटीगोराह सीमावर्ती इलाके में भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा रेखा पर एक संयुक्त सर्वेक्षण शुरू किया गया है।

अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कछार जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के 32 किलोमीटर पर सर्वेक्षण का काम कल दोनों देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुरू हुआ। सूत्रों ने बताया कि इस काम के पूरा होने में छह से सात महीने का समय लगेगा।

सर्वेक्षण शुरू होने से पहले, कटीगोराह के नाटानपुर इलाके में सीमा के ‘जीरो प्वाइंट’ पर सर्वेक्षण और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक प्रारंभिक दौर की बातचीत का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि असम के भूमि आंकड़े और सर्वेक्षण विभाग के दस सदस्यीय दल ने सर्वेक्षण काम में भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व किया। पिलर नंबर 1338 से लेकर पिलर नंबर 1358 तक के क्षेत्र में सर्वेक्षण का काम किया गया।

सूत्रों ने बताया कि नक्शे पर आयोजित सर्वेक्षण पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किया। सर्वेक्षण दल के मुताबिक, भारत और तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के बीच 1962 में अंतिम बार सर्वेक्षण किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 23, 2013, 15:10

comments powered by Disqus