Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 22:03
नई दिल्ली : केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों ने आज कामकाज संभाला जिनमें सबसे ज्यादा नजर शिवसेना के अनंत गीते पर रही जिन्होंने कल तक नाराज रहने के बाद बुधवार को आखिरकार भारी उद्योग मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया।
आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू, रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार, जल संसाधन मंत्री उमा भारती, महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने भी कार्यभार संभाला।
गीते ने कल मंत्रालय में काम नहीं संभाला था क्योंकि वह भारी उद्योग मंत्रालय दिये जाने से खुश नहीं थे। लेकिन उन्होंने संभवत: इस आश्वासन के बाद आज मंत्रालय में कामकाज संभाल लिया कि उन्हें जल्दी कोई अच्छा मंत्रालय दे दिया जाएगा।
गीते ने संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंत्रालय आवंटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संतोषजनक बातचीत की है और पार्टी को आगे कैबिनेट में फेरबदल के दौरान अच्छा मंत्रालय मिल जाएगा। शिवसेना सांसद ने कहा कि वह नाखुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस पार्टी से आता हूं वह जनता से जुड़ी है और इसलिए पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपेक्षा की थी कि मुझे ऐसा मंत्रालय दिया जाए जो जनता से जुड़ा हो।’ भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना को लोकसभा चुनाव में 18 सीटें मिली हैं और वह राजग में भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है।
सुषमा ने कामकाज संभालने के बाद कहा कि विदेश मंत्री के तौर पर उनकी प्राथमिकता दुनिया को भारत की ताकत दिखानी होगी और वह पड़ोसी देशों, सामरिक साझेदारों, अफ्रीका, आसियान के सदस्य देशों, यूरोप और अन्य के साथ रिश्तों में सुधार पर जोर देंगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 22:03