इस महीने बांग्लादेश का दौरा कर सकती हैं सुषमा

इस महीने बांग्लादेश का दौरा कर सकती हैं सुषमा

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस महीने के आखिर में बांग्लादेश का दौरा कर सकती हैं। कार्यभार संभालने के बाद उनका यह पहला विदेश दौरा होगा।

सुषमा के इस दौरे की तिथि को तय नहीं किया गया, हालांकि संकेत मिले हैं कि इसी महीने ढाका जा सकती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री इस महीने एक पड़ोसी देश जा रही हैं, लेकिन उन्होंने इस देश और यात्रा की तिथि के बारे में कुछ नहीं बताया।

यह पूछे जाने पर विदेश मंत्री का पहला विदेश दौरा भूटान का होगा तो प्रवक्ता ने कहा, ‘मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री दोनों अपना पहला दौरा पड़ोस के देश का करेंगे तथा दोनों दौरे जून में हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप जानना चाहते हैं कि विदेश मंत्री स्वतंत्र रूप से किसी पड़ोसी देश जा रही हैं, तो मेरा जवाब हां होगा। इससे आपको संकेत मिलता है कि पड़ोस भारत की प्राथमिकता है। हम आपको बताएंगे कि यह दौरा कब होगा क्योंकि यह प्रधानमंत्री के भूटान दौरे से पहले नहीं हो रहा है।’ सुषमा के विदेश मंत्री बनने के तत्काल बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए एच महमूद ने उन्हें पत्र लिखा था और बांग्लादेश का दौरा करने का न्यौता दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 6, 2014, 21:25

comments powered by Disqus