सुषमा स्वराज ने चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को गलत बताया

सुषमा स्वराज ने चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को गलत बताया

नागपुर : लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने उन चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को गलत बताया जिनमें आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में 50 से 60 सीट पाते दिखाया गया है। सुषमा ने यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये सर्वेक्षण सही नहीं साबित होंगे। उन्होंने इसका कोई ब्योरा नहीं दिया।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने यह बात तब कही जब उनसे उन चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों पर टिप्पणी करने को कहा गया जिनमें आगामी लोकसभा चुनाव में ‘आप’ के 50 से 60 सीट जीतने की भविष्यवाणी की गई है।

सुषमा से जब उच्चतम न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न के एक विधि इंटर्न के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच कराने की जरूरत है। वह भाजपा की स्थानीय इकाई की ओर से आयोजित महिलाओं की रैली को संबोधित करने के लिए यहां थीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 18:59

comments powered by Disqus