Last Updated: Saturday, January 4, 2014, 00:28
नई दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के खिलाफ टिप्पणियों के लिए प्रधानमंत्री से खेद व्यक्त करने की मांग की।
स्वामी ने कहा, ‘गुजरात की अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आरोपों की जांच की और क्लीन चिट दी जिसके बाद आरोपों का कोई आधार नहीं है, इसलिए प्रधानमंत्री को मोदी पर टिप्पणियों के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए।’गौरतलब है कि संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा था कि मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए ‘विनाशकारी’ होगा।
अपने को कथित तौर पर कमजोर प्रधानमंत्री बताए जाने की भाजपा की आलोचना पर उन्होंने मोदी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि 2002 के गुजरात दंगों में निर्दोष लोगों के जनसंहार की अनदेखी करने वाले को अगर कोई ‘मजबूत’ कहता है तो वह उससे सहमत नहीं हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, अगर मजबूत प्रधानमंत्री को मापने का आपका पैमाना अहमदाबाद की सड़कों पर निर्दोष नागरिकों के जनसंहार की अनदेखी करना है तो मैं नहीं मानता कि देश को इस तरह के मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 4, 2014, 00:28