सैयद अली शाह गिलानी कश्मीर में नजरबंद किए गए

सैयद अली शाह गिलानी कश्मीर में नजरबंद किए गए

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में आज अधिकारियों ने हुर्रियत के कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी को नई दिल्ली से यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद नजरबंद कर दिया। वह स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नई दिल्ली गये थे।

हुर्रियत प्रवक्ता अयाज अकबर ने यहां बताया, ‘गिलानी को पुलिस दल ने यहां पहुंचने के फौरन बाद गिरफ्तार कर लिया और उन्हें पुलिस हिरासत में उनके हैदरपुरा स्थित आवास पर ले जाया गया। वहां उन्हें बताया गया कि वह घर के बाहर कहीं नहीं जा सकते हैं।’ गिलानी 21 जनवरी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नयी दिल्ली गये थे। उन्होंने घोषणा की थी कि वह मोहम्मद अफजल गुरू एवं मोहम्मद मकबूल भट की बरसी पर इस हफ्ते घाटी लौटेंगे।

अकबर ने कहा कि गिलानी के आवास पर सुबह से ही बैरीकेट लगा दिये गये थे तथा किसी को भी भीतर जाने या बाहर आने की इजाजत नहीं थी। हुर्रियत ने अफजल एवं भट के अवशेषों को वापस लाने की मांग पर जोर देने के लिए रविवार से
तीन दिन के बंद का आह्वान किया है। गिलानी 12 फरवरी को अपने आवास पर एक संगोष्ठी की अध्यक्षता भी करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 8, 2014, 21:21

comments powered by Disqus