Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 23:03
आगरा : आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को शीघ्र ही हर शुक्रवार को प्रात: 7 बजे से पूर्वाह्न 12 बजे तक पर्यटकों के लिए खोले जाने की योजना है, लेकिन उसके लिए प्रति एन्ट्री 5000 रुपए तथा विदेशी पर्यटकों के लिए 100 अमेरिकी डालर का विशेष टिकट लेना होगा। यह निर्णय ताजमहल दर्शन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं संबंधी विषयों पर विचार विमर्श के उपरान्त लिया गया।
मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में ताजमहल में अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन के समय उसे पर्यटकों के लिए बन्द रखे जाने से उत्पन्न हो रही समस्या पर भी विचार हुआ। इस संबंध में यह निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महानिदेशक (सुरक्षा) से चर्चा कर लें। ऐसी व्यवस्था निर्धारित हो कि विशिष्ट अतिथियों के लिए सामान्यत: ताजमहल का एक द्वार तथा आधा भाग ही प्रभावित हो। शेष स्थानों से पर्यटक सामान्य रूप से ताजमहल का दर्शन कर सकें।
उन्होने बताया कि ताजमहल के भीतर बड़ी संख्या में अनधिकृत फोटोग्राफर्स द्वारा की जा रही फोटोग्राफी के मामले में निर्देश दिया गया कि प्रमुख समाचार-पत्रों तथा समाचार एजेंसियों से ताजमहल पर फोटोग्राफी करने के लिए उनके अधिकृत फोटोग्राफर्स के नाम मांगे जाएं। ऐसे चयनित फोटोग्राफर्स को ही पास जारी किए जाएंगे।
मण्डलायुक्त ने बताया कि महताब बाग के निकट राजकीय आस्थान की भूमि के पास तथा ताजमहल से 500 मीटर की परिधि से दूर चन्द्रमा के प्रकाश में ताजमहल दिखाए जाने की व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी। ताजमहल पर एलईडी लाइट्स लगाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए इसका तकनीकी परीक्षण कराने के निर्देश दिए गये ताकि इस संबंध में आवश्यक निर्णय उच्च स्तर से प्राप्त किया जा सके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 23:03