कांग्रेस के ‘निष्क्रिय दिग्गजों’ पर हो कार्रवाई: सत्यजीत गायकवाड़

कांग्रेस के ‘निष्क्रिय दिग्गजों’ पर हो कार्रवाई: सत्यजीत गायकवाड़

नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी के जोरदार प्रचार का मुकाबला करने में विफल रहने के लिए कांग्रेस के ‘आधारहीन विश्लेषकों’ पर दोष मढ़ते हुए पार्टी के एक नेता ने (पार्टी आलाकमान के साथ नजदीकी संबंध रखने वाले) ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जो इस चुनाव में ‘नख दंत हीन’ साबित हुए हैं।

युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सत्यजीत गायकवाड़ ने एक बयान में कहा, ‘कांग्रेस गलियारों में आलाकमान से करीबी संबंध रखने वाले तथाकथित आधारहीन स्पिन डाक्टर्स (विश्लेषक) और वे सभी लोग जो शानदार मशहूर हस्ती का दर्जा रखते हैं, जब सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने की बात आती है तो उन्हें नख दंत विहीन शेरों की तरह देखा जाता है।’

गायकवाड़ ने अपनी टिप्पणी में इस बात पर जोर दिया कि संप्रग द्वितीय को गरीब समर्थक नीतियां बनाने के मामले में भारी सफलता मिली है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि नीतियों को लागू करने का समय बिल्कुल उपयुक्त नहीं है और इस बारे में लोगों को सूचनाएं बहुत देर में मिली।

गायकवाड़ ने कहा कि कांग्रेस पाटी न तो जनता तक और न ही ब्लाक स्तर या राज्य स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को शिक्षित कर पायी। उन्होंने यह भी ध्यान दिलवाया कि वरिष्ठ नेताओं के बेकार के मुद्दों पर गैर जिम्मेदाराना बयान से विपक्ष को कांग्रेस की आलोचना करने का मौका मिल गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 27, 2014, 19:04

comments powered by Disqus