अगर हिम्मत है तो तहलका कांड में मेरा नाम लें: कपिल सिब्बल

अगर हिम्मत है तो तहलका कांड में मेरा नाम लें: कपिल सिब्बल

अगर हिम्मत है तो तहलका कांड में मेरा नाम लें: कपिल सिब्बल ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: तहलका सेक्स स्कैंडल में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर मेरे बारे में झूठ फैलाया जा रहा है। सिब्बल ने कहा कि तहलका के घटना को सियासी रंग दिया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है। सिब्बल ने कहा कि तेजपाल की मां मेरी बहन नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो तहलका कांड में मेरा नाम लें।

उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि बीजेपी इतना घटिया आरोप लगाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की सियासत से देश की गरिमा गिरेगी, जो ठीक नहीं है। सिब्बल ने कहा कि तहलका में मेरा कोई शेयर नहीं है लेकिन मामले को बेवजह सियासी रंग दिया जा रहा है।

गौर हो कि विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बुधवार को आरोप लगाया कि एक केन्द्रीय मंत्री तहलका के संपादक तरूण तेजपाल का बचाव कर रहे हैं जिस पर अपनी कनिष्ठ सहकर्मी पर कथित रूप से यौन हमला करने का आरोप है। बातों बातों में उनका इशारा कपिल सिब्बल की तरफ था।

बीजेपी नेता ने किसी का नाम लिए बिना बुधवार को ट्वीट किया कि केन्द्रीय मंत्री जो कि तहलका के संस्थापक और पैट्रन हैं तरूण तेजपाल का बचाव कर रहे हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की तेजपाल की मांग का विरोध करते हुए भाजपा ने कहा है कि ऐसा करके वह अपने बचाव का रास्ता खोज रहे हैं, क्योंकि वह केन्द्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस के करीब हैं।

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 16:22

comments powered by Disqus