Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 17:39

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि सच्चाई यह है कि कोयला घोटला जब हुआ तब कोयला मंत्रालय की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के पास थी। इसलिए हर कोयला आवंटन उनके हस्ताक्षर से हुआ, इसलिए उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस तथ्यों को दबाने की कोशिश कर रही है और प्रधानमंत्री को बचाने की कोशिश कर रही है। यह पूरी तरह से घोटाला है और कांग्रेस यह विश्वास दिलाना चाहती है कि उन्होंने इसे (कोयला ब्लॉक) मुफ्त दिया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व कोयला सचिव पी.सी. पारेख के विरुद्ध एफआईआर नौकरशाही को डराने का तरीका है। समय आ गया है जब नौकरशाही को गलत चीजों के खिलाफ बोलना चाहिए।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दो कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में पारेख और उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
पारेख ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ओडिशा में 2005 में दो कोयला ब्लॉक आवंटन करने का फैसला किया था, जिन पर सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर दाखिल किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 17:39