Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 15:07
नई दिल्ली : नए शहरी विकास एवं आवास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री वैंकेया नायडू का मुख्य ध्यान छोटे शहरों के निर्माण और सभी को आवास सुनिश्चित कराने के लिए आवास ऋण की ब्याज दरों को कम करने पर केंद्रित होगा।
शहरी विकास मंत्रालय दोनों शहरों को जोड़ने, राजधानी के आसपास के शहरों में अवसंरचनात्मक विकास और देश के धार्मिक शहरों की सफाई को भी प्राथमिकता देगा।
शहरी विकास और आवास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्रालयों का प्रभार संभालने के बाद आज नायडू ने कहा, ‘‘आवास मेरी प्राथमिकता और जुनून है। मेरी प्राथमिकता 2020 तक सभी के लिए आवास सुनिश्चित करने और आवास रिणों पर ब्याज दरें घटाने की होगी।’’ उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में ब्याज दर को 11 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक लाया गया था। अब यह 10 प्रतिशत के पार जा चुकी है।
‘वर्ष 2020 तक सबके लिए किफायती आवास’’ योजना को ‘अपना सबसे लाभकारी एजेंडा’ बताते हुए नायडू ने कहा, ‘देश के लोग इस स्थिति में होने चाहिए कि उन सभी के पास ‘पक्का’ मकान हो। यह कोई आसान काम नहीं है लेकिन यह मुमकिन है। इसके लिए हमें गंभीरता से प्रयास करने होंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 15:07