Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 08:26

नई दिल्ली : असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को संभवत: अपना इस्तीफा सौंप देंगे। गोगोई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा है । अगर मुझे मुलाकात का समय मिल गया तो मैं अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दूंगा ।’ गोगोई ने हालांकि साथ ही कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम कि गांधी उनके इस्तीफे को स्वीकार करेंगी या नहीं क्योंकि उनकी अभी उनसे बात नहीं हुई है ।
हाल के लोकसभा चुनाव में असम में कांग्रेस को कुल 14 में से तीन सीटें प्राप्त हुई हैं । चुनाव परिणाम आने के बाद 78 वर्षीय गोगई ने शनिवार को कहा था कि वह एक सप्ताह के अंदर इस्तीफा दे देंगे । गोगई 2001 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं ।
यह पूछे जाने पर कि अगर वे गंभीर हैं तो उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा क्यों नहीं सौंपा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोगोई ने कहा कि यह इस्तीफे का पत्र कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपना पार्टी की परंपरा रही है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 22, 2014, 08:26