Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 09:44

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में असम में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद आंतरिक विद्रोह का सामना कर रहे मुख्यमंत्री तरण गोगोई ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से यहां दो दौर में बात की।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि गोगोई ने पहले दोपहर में राहुल से मुलाकात की और दूसरे दौर की मुलाकात दोपहर के बाद हुई जिसमें मुख्यमंत्री से विद्रोह को रोकने के लिए कहा गया।
इसके अलावा कांग्रेस की तीन सदस्यीय समिति ने आज यहां असम में पार्टी के हालात पर चर्चा की जिसमें वरिष्ठ पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद, सीपी जोशी और मोतीलाल वोरा शामिल थे। असम में राजनीतिक संकट से निपटने के लिए कुछ दिन पहले समिति बनाई गयी थी।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता आज इस नतीजे पर पहुंचे कि असम सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की जरूरत है ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में दरार रोकी जा सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 4, 2014, 09:44