यौन उत्पीड़न: जांच में सहयोग करने को तैयार हुए तरुण तेजपाल

यौन उत्पीड़न: जांच में सहयोग करने को तैयार हुए तरुण तेजपाल

यौन उत्पीड़न: जांच में सहयोग करने को तैयार हुए तरुण तेजपालज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी तहलका के संपादक तरुण तेजपाल ने शुक्रवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह पूरा सच सामने लाएंगे।

तरुण ने कहा कि वह इस मामले में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। वह चाहते हैं कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज सबके सामने रखे।

तरुण ने कहा कि महिला पत्रकार की शिकायत के बाद जो अपेक्षित था वही उन्होंने किया।

वहीं, गोवा पुलिस ने तरुण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। तरुण के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोवा सरकार से इस मामले में हुई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी है।

मालूम हो कि तहलका पत्रिका के मुख्य संपादक तरुण तेजपाल पर अपनी बेटी की दोस्त और तहलका की महिला पत्रकार पर यौन हमले का आरोप लगा है। घटना गोवा में तहलका पत्रिका के `थिंक फेस्ट` इवेंट के दौरान यह घटना घटी है।
इसके बाद तेजपाल ने दोष स्वीकार कर छह महीने के लिए पत्रिका से खुद को अलग करते हुए इस्तीफा प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को भेज दिया था।

पीड़ित महिला पत्रकार ने तहलका के फैसले से असंतोष जताया है। एक चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने कहा है कि तहलका में दूसरे पत्रकार इस फैसले से संतुष्ट हैं यह कहना बिल्कुल गलत है। तहलका में केवल तरुण तेजपाल के प्रायश्चित के पत्र को ही सर्कुलेट किया गया है, मेरी बातों को लोगों तक नहीं पहुंचाया गया। पीड़िता की महिला मित्र ने आरोप लगाया की उस पर यौन हमला किया गया था और वह पूरी तरह टूट चुकी है व भावनात्मक रूप से डरी हुई है।

First Published: Friday, November 22, 2013, 15:26

comments powered by Disqus