Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 15:39
पणजी: केंद्र ने उस महिला पत्रकार के मामले में स्वयं को खींचे जाने से इनकार कर दिया है जिसने तहलका के संपादक तरूण तेजपाल के खिलाफ बदसलूकी के आरोप लगाये हैं।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने गोवा में आइफा आयोजन स्थल पर संवाददाताओं से कहा कि यह एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है। तरूण तेजपाल मुद्दे के प्रत्येक ब्यौरे की जांच के बाद यदि उस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देनी जरूरी होगी तो हम निश्चित तौर पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। उन्होंने कहा कि चूंकि हम कल से इस मुद्दे को टेलीविजन पर देख रहे हैं, इसलिए उसमें गहरायी से जांच के बाद हम अपनी प्रतिक्रिया देंगे। तेजपाल ने महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी स्वीकार करते हुए कल स्वयं के उस पद और कार्यालय से छह महीने के लिए हटने की पेशकश की।
तेजपाल ने तहलका की प्रबंध निदेशक शोमा चौधरी को लिखे पत्र में कहा कि गत कुछ दिन बहुत मुश्किल भरे रहे हैं और मैं इसके लिए उचित तौर पर आरोप स्वीकार करता हूं। एक गलत फैसला, स्थिति की गलत व्याख्या से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई जो उन सबके खिलाफ है जिसके खिलाफ हम लड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही अपने बदसलूकी के लिए उस संबंधित पत्रकार से बिना शर्त माफी मांग ली है लेकिन मेरा मानना है कि मुझे और प्रायश्चित करने की जरूरत है। तेजपाल तहलका पत्रिका के संस्थापक सदस्य हैं । (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 15:39