Last Updated: Friday, November 29, 2013, 15:32
नई दिल्ली : अपनी शिकायत को चुनाव पूर्व राजनीतिक साजिश का हिस्सा होने के आक्षेपों को खारिज करते हुए तहलका के संपादक तरूण तेजपाल द्वारा कथित यौन उत्पीड़न की शिकार पीड़िता ने कहा कि उसके साथ उन्होंने जो किया वह दुष्कर्म की कानूनी परिभाषा के दायरे में आता है।
पुलिस की पूछताछ का सामना करने के लिए तेजपाल के गोवा रवाना होने से पहले अपने बयान में पीड़िता ने कहा कि पिछले एक पखवाड़े से चारों ओर से मिल रहे समर्थन से उसका मनोबल बढा है।
दो पृष्ठ के बयान में उन्होंने कहा है कि हालांकि, मैं काफी चिंतित और आक्षेपों से काफी आहत हूं कि मेरी शिकायत चुनाव पूर्व राजनीतिक साजिश का एक हिस्सा है। ऐसे आक्षेपों को स्पष्ट तौर पर खारिज करते हुए उन्होंने कहा है कि तेजपाल ने जो किया वह दुष्कर्म है।
एक ओर जहां तेजपाल अपने धन-ऐश्वर्य, रसूख और विशेष लाभ को बचाने के लिए जद्दोजेहद कर रहे वहीं उनके लिए यह लड़ाई ‘अपने सम्मान और अपने अधिकार के लिए है कि मेरा शरीर मेरा है और मेरे नियोक्ता का खिलौना नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, November 29, 2013, 14:36