तेजपाल की अंतरिम जमानत 27 जून तक बढ़ी

तेजपाल की अंतरिम जमानत 27 जून तक बढ़ी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने तहलका पत्रिका के संस्थापक संपादक और अपनी कनिष्ठ सहकर्मी के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी तरुण तेजपाल की अंतरिम जमानत 27 जून तक बढ़ा दी है, ताकि वह अपनी मां के निधन पर होने वाले संस्कारों में हिस्सा ले सकें। न्यायमूर्ति जे. एस. खेहर तथा न्यायमूर्ति सी. नागप्पन की पीठ तेजपाल की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने पर गोवा सरकार की आपत्ति खारिज कर दी।

तेजपाल को पिछले साल सात-आठ नवंबर को तहलका की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपनी कनिष्ठ सहकर्मी के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने अपनी जमानत छह सप्ताह के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया था, ताकि वह अपनी मां के निधन के बाद होने वाले संस्कारों में हिस्सा ले सकें। सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को तेजपाल को तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी, ताकि वह अपनी मां के अंतिम संस्कारों में हिस्सा ले सकें।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 14:22

comments powered by Disqus