Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 23:22
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : तरुण तेजपाल सेक्स स्केंडल मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़ित महिला पत्रकार ने शनिवार को दावा किया कि तरुण तेजपाल के रिश्तेदार उसके परिवार से संपर्क कर रहे हैं और वे लोग उसकी माता से तेजपाल को बचाने के लिए कह रहे हैं। पीड़ित महिला पत्रकार का आरोप है कि तेजपाल के लोग उस पर दबाव डाल रहे हैं। पीड़ित महिला पत्रकार ने कहा कि तेजपाल को बचाने के लिए उसपर और उसके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है और धमकियां दी जा रही हैं।
पीड़ित महिला पत्रकार का कहना है कि तेजपाल का एक करीबी रिश्तेदार कल रात उनकी मां के घर गया था और उसने पूछा कि अपनी शिकायत के एवज में महिला पत्रकार क्या चाहती है। पत्रकार का कहना है कि तेजपाल का रिश्तेदार 22 नवंबर की रात में उसकी मां के घर आया था और उसने मां से पूछा कि वे लोग कानूनी सलाह के लिए किससे संपर्क कर रहे हैं।
तहलका की पीड़ित महिला पत्रकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, उस रिश्तेदार ने पत्रकार की मां से कहा कि वे श्रीमान तेजपाल को बचाएं।
बयान के अनुसार, संभवत: यह धमकियों और प्रताड़नाओं का नया दौर शुरू होने वाला है। बयान के अनुसार, 22 नवंबर 2013 की रात में श्रीमान तेजपाल का करीबी रिश्तेदार मेरी मां के नई दिल्ली स्थित घर पर आया था। उसने मेरी मां से श्रीमान तेजपाल को बचाने को कहा और दो बातें पूछीं। पहली, मैं कानूनी सलाह किससे ले रही हूं और दूसरी, श्रीमान तेजपाल के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत के बदले मैं क्या चाहती हूं। बयान के मुताबिक, तेजपाल के रिश्तेदार के आने से मेरे परिवार पर गंभीर भावनात्मक दबाव पड़ा है और मैं बहुत तनावग्रस्त हूं।
वहीं, मामले की जांच करने पहुंची गोवा पुलिस तहलका के दफ्तर में है। पुलिस की टीम तहलका मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी से पूछताछ की है। गोवा पुलिस शाम पांच बजे से तहलका के दफ्तर में है और वह लड़की की ओर से लगाए गए आरोपों के मद्देनजर सबूतों को इकट्ठा कर रही है।
पुलिस शोमा से यह भी जानने की कोशिश में लगी है कि तेजपाल कहां हो सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर वह उनसे तत्काल संपर्क स्थापित कर सके। हालांकि, तेजपाल अभी कहां पर हैं, इस बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है।
समझा जाता है कि आने वाले समय में गोवा पुलिस तरुण तेजपाल को गिरफ्तार करने के लिए कदम उठा सकती है और करीब-करीब वह इस दिशा में आगे बढ़ भी रही है।
महिला नेताओं ने मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने का आह्वान कियामहिला नेताओं ने आज कहा कि तहलका के संपादक तरूण तेजपाल द्वारा एक संवाददाता की कथित यौन हिंसा का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और नेताओं को पार्टी लाइन से उपर उठकर ऐसी घटनाओं के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।
कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त ने कहा, इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। हमें पार्टी लाइन से ऊपर उठना चाहिए क्योंकि इस मुद्दे से यह बात सामने आई है कि ऐसी स्थिति कोरपोरेट घरानों से लेकर कंपनियों, हर जगह है। तहलका प्रबंधन को भेजे ई-मेल में महिला पत्रकार ने इस घटना के बारे में बताया जो 15 दिन पहले गोवा में एक समारोह के दौरान हुई। उसके बाद तेजपाल ने बिना शर्त माफी मांगी।
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा, कोई भी ऐसी बात, जहां महिलाओं की मर्यादा और सम्मान से समझौता होता है, उससे ठेस पहुंचता है और ऐसी बात है कि जो बड़ी चिंता का विषय है।
First Published: Saturday, November 23, 2013, 20:53