तेजपाल को राहत नहीं, 4 जनवरी तक न्यायिक हिरासत

तेजपाल को राहत नहीं, 4 जनवरी तक न्यायिक हिरासत

तेजपाल को राहत नहीं, 4 जनवरी तक न्यायिक हिरासत पणजी: तहलका पत्रिका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की न्यायिक हिरासत सोमवार को चार जनवरी तक बढ़ा दी गई। यानी क्रिसमस और नववर्ष के दौरान तेजपाल जेल में ही रहेंगे। एक दंडाधिकारी ने तेजपाल की न्यायिक हिरासत 12 दिनों के लिए यानी चार जनवरी तक बढ़ा दी। तेजपाल को 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। उनकी कनिष्ठ सहकर्मी ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 23, 2013, 13:36

comments powered by Disqus