Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 20:17
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : तरुण तेजपाल सेक्स स्केंडल की जांच करने दिल्ली पहुंची गोवा पुलिस की टीम शनिवार को तहलका के कार्यालय पहुंची। गोवा पुलिस तहलका की मैनजिंग एडिटर शोमा चौधरी से पूछताछ कर रही है। जबिक यौन उत्पीड़न कांड से जुड़े सभी दस्तावेज तहलका ने गोवा पुलिस को सौंप दिए। गोवा पुलिस तरुण तेजपाल से पूछताछ कर सकती है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस पहले ही यह साफ कर चुकी है कि अगर तरुण ने जांच में सहयोग नहीं किया तो उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है।
तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी ने गोवा पुलिस को दस्तावेज सौंपते हुए उन्होंने अपनी तरफ से केस के सिलसिले में हर तरह की मदद का भरोसा दिया है। शोमा चौधरी ने कहा है कि वो पुलिस को हरसंभव मदद कर रही हैं।
इससे पहले दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शोमा चौधरी तहलका के दफ्तर पहुंची। दफ्तर पहुंचने के बाद तहलका के बाहर की हलचल तेज हो गई। जहां एक तरफ मीडिया की हलचल तेज हो गई, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के लिए अचानक दिल्ली पुलिस के जवानों की संख्या भी अचानक बढ़ा दी गई।
तहलका के दफ्तर ही नहीं तरुण तेजपाल के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।
इससे पहले गोवा पुलिस शनिवार सुबह दिल्ली पहुंची थी। गोवा पुलिस के
सूत्रों के मुताबिक गोवा पुलिस की टीम इस मामले की एफआईआर की कॉपी लेकर सबसे पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंची। गोवा पुलिस ने तहलका के मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी से जांच में मदद करने को कहा।
सूत्रों के मुताबिक शोमा चौधरी से तहलका के दफ्तर से हटकर किसी और जगह पूछताछ के लिए आने को कहा गया।
गोवा पुलिस सबसे पहले घटना के सीक्वेंस को जानना चाहती है। इस मामले में पीड़ित लड़की से उन्हें शिकायत की कॉपी मिल गई है। अगर तरुण और शोमा ने जांच में मदद नहीं कि तो उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है।
First Published: Saturday, November 23, 2013, 13:16