रांची में मोदी के नाम पर चाय की दुकान । Tea shop in Ranchi on the name of Modi

रांची में मोदी के नाम पर चाय की दुकान

रांची में मोदी के नाम पर चाय की दुकानरांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शुरुआती दिनों में चाय बेचने की बात से प्रभावित होकर झारखंड की राजधानी रांची में उनके नाम पर एक चाय की दुकान शुरू हुई है।

रांची के स्टेशन रोड पर खोली गई नमो नमो चाय की दुकान पर हर जगह नरेंद्र मोदी की तस्वीरें हैं। यह दुकान झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं रांची भाजपा इकाई के विधायक सी. पी. सिंह द्वारा खोली गई है, जिसे विनय शर्मा चलाते हैं।

शर्मा ने कहा कि एक समय में मोदी चाय बेचने का काम करते थे। यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि वह अब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। मोदी के नाम पर दुकान का नाम रखकर हम उनके प्रति अपना सम्मान जताना चाहते हैं। सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपनी पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मोदी को बनाया है, जिन्होंने पूरी जिंदगी गरीबी में गुजारी। मुझे नमो चाय की दुकान का शुभारंभ करते हुए बेहद खुशी हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 15:55

comments powered by Disqus