तहलका सेक्स स्कैंडल: तेजपाल को कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं, गिरफ्तारी पर रोक से इंकार

तहलका सेक्स स्कैंडल: तेजपाल को कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं, गिरफ्तारी पर रोक से इंकार

तहलका सेक्स स्कैंडल:  तेजपाल को कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं, गिरफ्तारी पर रोक से इंकारनई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपनी कनिष्ठ सहकर्मी पर कथित रूप से यौन हमला करने के आरोपी और तहलका संपादक तरूण तेजपाल को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान करने से इंकार कर दिया। तेजपाल पर आरोप है कि उन्होंने सात और आठ नवंबर को गोवा के एक होटल में अपनी इस सहकर्मी पर यौन हमला किया था।

न्यायाधीश सुनीता गुप्ता ने गोवा पुलिस के वकील को अपना जवाब दाखिल करने (यदि कोई है तो) को भी कहा तथा तेजपाल की अग्रिम जमानत याचिका पर कल सुनवाई निर्धारित की।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने भी तेजपाल को किसी प्रकार की ट्रांजिट जमानत प्रदान करने की अपील का भी विरोध किया। तेजपाल ने इस मामले में प्राथमिकी को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताते हुए आरोप लगाया है कि गोवा के मुख्यमंत्री मामले में अनावश्यक दिलचस्पी ले रहे हैं ।

गोवा पुलिस के वकील ने कहा कि मैं आरोपी के खिलाफ आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले का विरोध कर रहा हूं । उन्होंने साथ ही कहा कि आरोपी पत्रकार की याचिका की प्रति उन्हें नहीं दी गयी है ।

तेजपाल का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुल्सी और गीता लुथरा ने कहा कि तहलका संपादक को कल तक किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की जाए । बुधवार को अदालत जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई शुरू करेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 12:03

comments powered by Disqus