तहलका केस: गोवा पुलिस 5 तक दाखिल करेगी आरोपपत्र

तहलका केस: गोवा पुलिस 5 तक दाखिल करेगी आरोपपत्र

पणजी : यौन उत्पीड़न के मामले में तहलका के संस्थापक संपादक तरूण तेजपाल के खिलाफ आरोपपत्र अगले सप्ताह तक दाखिल किया जाएगा। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तहलका मामले में आरोपपत्र 5 फरवरी तक दाखिल किया जाएगा। इस मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है।

तहलका पत्रिका की एक पूर्व कनिष्ठ महिला पत्रकार ने आरोप लगाया था कि तेजपाल ने पिछले साल नवंबर में गोवा में आयोजित एक समारोह में पांच सितारा होटल की लिफ्ट में उसका यौन उत्पीड़न किया था।

50 वर्षीय तेजपाल की अग्रिम जमानत की याचिका स्थानीय अदालत द्वारा खारिज कर दिए जाने पर अपराध शाखा पुलिस ने उसे 30 नवंबर को गोवा में गिरफ्तार कर लिया था। अदालत ने तेजपाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और फिलहाल वह साडा उपकारागार में बंद है। जांचकर्ता अधिकारी ने तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी, तेजपाल की बेटी और पीड़िता के बयान समेत कई बयान दर्ज कर लिए हैं।

अपराध शाखा के अधिकारियों को तेजपाल के खिलाफ एक ‘कड़ा‘ मामला दाखिल करने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 28, 2014, 11:11

comments powered by Disqus