Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 14:47

पणजी: महिला पत्रकार के यौन शोषण के आरोपी तहलका के संपादक तरूण तेजपाल अपने इस रूख पर अड़े हुए हैं कि दोनों के बीच जो कुछ हुआ, वह ‘आपसी सहमति से’ हुआ । मामले की जांच कर रही अपराध शाखा से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही ।
उन्होंने कहा, ‘जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और हम तेजपाल से विस्तृत पूछताछ कर रहे हैं, वह सहयोग कर रहे हैं ।’ पुलिस उपाधीक्षक सैमी टावारेस की देखरेख में जांच अधिकारी सुनीता सावंत के नेतृत्व वाली टीम तेजपाल के विस्तृत बयान दर्ज कर रही है ।
अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘तेजपाल कह रहे हैं कि जो कुछ हुआ, वह आपसी सहमति से हुआ । हालांकि, उन्होंने घटना में शामिल होने से इनकार नहीं किया है ।’ उन्होंने कहा कि लड़की ने अपनी शिकायत में जो कुछ कहा, तेजपाल ने उसकी पुष्टि की है, सिवाय इसके कि कृत्य ‘लड़की के साथ जबरन किया गया’, और वह अपने इस रूख पर कायम हैं कि कृत्य आपसी सहमति से हुआ । (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 12:34