सेक्स स्कैंडल के बाद पहली बार सामने आए तरुण तेजपाल, कहा- समन मिला है, गोवा जा रहा हूं

सेक्स स्कैंडल के बाद पहली बार सामने आए तरुण तेजपाल, कहा- समन मिला है, गोवा जा रहा हूं

सेक्स स्कैंडल के बाद पहली बार सामने आए तरुण तेजपाल, कहा- समन मिला है, गोवा जा रहा हूंज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: तहलका सेक्स कांड में फंसे तहलका मैगजीन के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल 10 दिनों के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखे। अबतक पुलिस उनके बारे में छानबीन कर रही थे। रेप के आरोपों का सामना करने के बाद वह पहली बार दिखे। उन्होंने कहा कि हां मुझे गोवा पुलिस का समन मिला है और मैं गोवा जा रहा हूं।

गौर हो कि अपनी महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी, तहलका के संपादक तरूण तेजपाल को यहां की एक सत्र अदालत ने अपराह्न 2 बज कर 30 मिनट तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी जिसके बाद वह अपनी अंतिम व्यवस्था देगी। सत्र न्यायाधीश अनुजा प्रभुदेसाई ने अपने समक्ष तेजपाल के वकील द्वारा पेश किए गए जमानत संबंधी आवेदन पर तहलका के संपादक को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी।

इससे पहले के घटानक्रम में तहलका के संपादक तरूण तेजपाल को गिरफ्तार करने के लिए गोवा पुलिस के एक दल ने उनके आवास पर छापा मारा लेकिन वह घर पर नहीं मिले और दल को खाली हाथ लौटना पड़ा।

गोवा के एक पांच सितारा होटल के लिफ्ट में अपनी महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी तेजपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट ले कर गोवा पुलिस का एक दल सुबह छह बजे के कुछ ही देर बाद दक्षिण दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचा। यह दल करीब 90 मिनट तक तेजपाल के घर पर रहा।

बाद में एक अधिकारी ने बताया कि घर पर तेजपाल नहीं मिले। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के कर्मी भी गोवा पुलिस के दल के साथ थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेजपाल की पत्नी गीतन बत्रा ने यह बताने से साफ मना कर दिया कि तहलका के संपादक कहां हैं। तरुण तेजपाल का मोबाइल सर्विलांस पर रखा गया है।

तेजपाल की सहकर्मी रह चुकी इस पीड़िता का आरोप है कि गोवा के एक पांच सितारा होटल की लिफ्ट में उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया था। इस विवाद के चलते तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी भी संस्थान से इस्तीफा दे चुकी हैं। शोमा पर मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप है।

First Published: Friday, November 29, 2013, 13:15

comments powered by Disqus