Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 14:11
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली/गोवा: तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार ने गोवा में दंडाधिकारी के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्रकार बेहद गोपनीय तरीके से गोवा पहुंची और उसे पणजी स्थित न्यायालय परिसर में ले जाया गया, जहां 'बी' कोर्ट में प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी (जेएमएफसी) के सामने अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया। पीड़िता ने पणजी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराया। जांच अधिकारी सुनीता सांवत मुंबई से ही उसके साथ गोवा गई थीं ।
इस बीच गोवा पुलिस ने तहलका के संपादक तरूण तेजपाल को सम्मन जारी किया जिन पर अपनी कनिष्ठ सहकर्मी के यौन उत्पीड़न का आरोप है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए तेजपाल को सम्मन जारी किया गया है । उन्होंने हालांकि, यह बताने से इनकार किया कि क्या आरोपी को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कोई तारीख या समय दिया गया है ।
गोवा पुलिस की अपराध शाखा महिला पत्रकार की शिकायत पर तेजपाल के खिलाफ जांच कर रही है । तेजपाल पर गोवा पुलिस ने बलात्कार का आरोप लगाया है। गोवा पुलिस का तीन सदस्यीय दल शोमा चौधरी और तहलका के उन तीन कर्मचारियों से पूछताछ कर चुका है जिनको पीड़िता ने कथित घटना में अपना पक्ष बताया था। इससे पूर्व आज दिन में दिल्ली में उच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक के तेजपाल के अनुरोध को खारिज कर दिया था। तेजपाल ने प्राथमिकी को राजनीतिक रूप से प्रेरित करार दिया और आरोप लगाया कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर इस मामले में अनावश्यक रूचि ले रहे हैं।
तेजपाल पर आरोप है कि उन्होंने सात और आठ नवंबर को गोवा के एक होटल में अपनी इस सहकर्मी पर यौन हमला किया था। इस संबंध में गोवा पुलिस ने उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है।
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 09:38