तहलका केस: पीड़िता का आग्रह-मामले का राजनीतिकरण न करें

तहलका केस: पीड़िता का आग्रह-मामले का राजनीतिकरण न करें

नई दिल्ली : तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वे इस मामले का राजनीतिकरण न करें। महिला पत्रकार ने एक वक्तव्य में कहा कि मैं राजनीतिक दलों से अनुरोध करती हूं कि वे लिंग, शक्ति और हिंसा के संदर्भ में एक अति महत्वपूर्ण चर्चा को अपने बीच की चर्चा का हिस्सा न बनाएं।

उन्होंने कहा कि वह इस बात से बेहद चिंतित और परेशान हैं कि तेजपाल के खिलाफ उनकी शिकायत को चुनाव पूर्व रची गई राजनीतिक साजिश बताई जा रही है। एक वेबसाइट में प्रकाशित महिला के वक्तव्य के मुताबिक, मैं इस दावे को स्पष्ट रूप से खारिज करती हूं। पत्रकार ने कहा कि किसी भी अपराध की श्रेणी तय करने के लिए कानून है। कानून स्पष्ट है कि तेजपाल ने मेरे साथ जो कुछ किया वह कानूनन दुष्कर्म की श्रेणी में आता है।

पीड़िता ने कहा कि अब एक नया कानून है जिसने दुष्कर्म की परिभाषा को व्यापक कर दिया है। हमने जो लड़ाई लड़ी है उसके लिए खड़ा होना है। उल्लेखनीय है कि गोवा के एक आलीशान होटल में तेजपाल द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली इस महिला पत्रकार ने तहलका से इस्तीफा दे दिया है। तेजपाल पुलिस पूछताछ में शामिल होने के लिए शुक्रवार को गोवा रवाना हो गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 29, 2013, 17:57

comments powered by Disqus