तहलका मामला: गोवा पुलिस के सामने आज पेश होंगे तेजपाल, गिरफ्तारी संभव; शोमा ने दिया इस्‍तीफा

तहलका मामला: गोवा पुलिस के सामने आज पेश होंगे तेजपाल, गिरफ्तारी संभव; शोमा ने दिया इस्‍तीफा

तहलका मामला: गोवा पुलिस के सामने आज पेश होंगे तेजपाल, गिरफ्तारी संभव; शोमा ने दिया इस्‍तीफाज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : गोवा पुलिस ने तरुण तेजपाल के उस आग्रह को ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के लिए शनिवार तक का समय मांगा था और गुरुवार दोपहर तीन बजे तक उपस्थित होने की समय सीमा खत्म होने के बाद उनकी गिरफ्तारी से इनकार नहीं किया है। उधर, वकील के हवाले से यह खबर है कि तरुण तेजपाल शुक्रवार को गोवा पुलिस के सामने पेश होंगे। तेजपाल के वकील ने कहा है कि तरुण तेजपाल ने गोवा पुलिस को फैक्स भेजकर कहा है कि वह शुक्रवार से जांच में शामिल होंगे। तेजपाल को और अधिक समय देने से इनकार किए जाने के बाद अब उनकी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है और उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। तहलका की प्रबंधन संपादक शोमा चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शोमा पर सेक्स स्कैंडल में फंसे तरुण तेजपाल को बचाने के आरोप लग रहे हैं। उनपर तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले को दबाने की कोशिश के भी आरोप लगे हैं। गौर हो कि तेजपाल पर एक महिला पत्रकार के साथ यौन उत्‍पीड़न का आरोप है।

जांच अधिकारी ने अपने समक्ष पेश होने के लिए ज्यादा समय मांगने के तरुण तेजपाल के आवेदन को आज खारिज कर दिया। तेजपाल को आज गोवा पुलिस के सामने पेश होना था। वहीं, पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी मिश्र ने कहा कि जांच अधिकारी कानून के दायरे में रहते हुए अगले तर्कसंगत कदम के साथ प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे। वहीं, तहलका के संपादक तेजपाल ने यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय से अपनी अग्रिम जमानत याचिका वापस ले ली है। तहलका ने दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि वह राहत के लिए उचित अदालत में जाएंगे।

तेजपाल के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट का विशेष रूप से जिक्र किए बगैर डीआईजी ओपी मिश्रा ने कहा कि कानून के मुताबिक जो भी कदम हैं वे उठाए गए हैं। महिला सहकर्मी पत्रकार का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी तेजपाल आज जब आईओ के समक्ष उपस्थित नहीं हुए तो उसके दो घंटे बाद गोवा पुलिस का बयान आया है। तेजपाल ने शनिवार तक उपस्थित होने का वक्त मांगा था। उन्होंने कहा कि अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच अधिकारी (आईओ) ने उनके आग्रह (ज्यादा वक्त की मांग) को स्वीकार नहीं किया है। आईओ अब कानून के मुताबिक मामले में आगे बढ़ रहे हैं। सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। हम समय गंवाए बिना औपचारिकताएं पूरी करेंगे।

यह पूछने पर कि क्या गैर जमानती वारंट जारी किया जा रहा है या क्या उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा तो मिश्रा ने कहा कि इसके गंभीर परिणाम होंगे और कानून के मुताबिक हम समय गंवाए बगैर आगे बढ़ रहे हैं। यह पूछने पर कि क्या एनबीडब्ल्यू जारी किया जाएगा तो मिश्रा ने कहा कि वह तार्किक एवं कानूनी कदम होगा।

मिश्रा ने कहा कि आईओ के समक्ष आज तीन बजे तक उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया था और परिवार ने उसे स्वीकार किया था। लेकिन आज दोपहर 12 बजे तेजपाल के एक वकील ने पुलिस की अपराध शाखा को पत्र सौंपकर शनिवार को उपस्थित होने का वक्त मांगा क्योंकि वह गोवा में नहीं हैं। तेजपाल की गिरफ्तारी सहित अगली रणनीति से संबंधित सभी सवालों पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं बताऊंगा कि अगला कदम क्या होगा। इसके गंभीर परिणाम होंगे। कानून के मुताबिक हम बिना विलंब के आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तेजपाल को आज अपराह्न तीन बजे तक उपस्थित होने की जब समय सीमा निर्धारित की थी तो दिल्ली से पणजी तक की यात्रा को ध्यान में रखा गया था।

मिश्रा ने कहा कि आईओ ने तेजपाल द्वारा समय सीमा बढ़ाने के आग्रह को जब स्वीकार नहीं किया तो उन्होंने सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया। उन्होंने कहा कि अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आईओ ने इसे खारिज कर दिया। इसमें विलंब किए बगैर आईओ कानून के मुताबिक आगे बढ़ रहे हैं।

उधर, तरुण तेजपाल ने गुरुवार को गोवा पुलिस को सूचित किया है कि उनके खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में शुक्रवार को वह पुलिस के समक्ष उपस्थित होंगे। तेजपाल के वकील संदीप कपूर ने कहा कि हमने गोवा पुलिस को फैक्स के माध्यम से सूचित कर दिया है कि तरूण तेजपाल कल से जांच में शामिल होंगे।

तहलका के संपादक तेजपाल ने गोवा पुलिस से अनुरोध किया था कि वह उन्हें अपने समक्ष उपस्थित होने के लिए शनिवार तक का समय दे दें। लेकिन पुलिस ने इस आवेदन को खारिज कर दिया जिसके बाद तेजपाल कल गोवा जा रहे हैं। गोवा पुलिस द्वारा तय की गई समय सीमा के अनुसार और दोपहर तीन बजे तक उसके समक्ष उपस्थित नहीं होने की स्थिति में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की आशंकाओं को खारिज नहीं किया। इससे पहले तेजपाल ने इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर अग्रिम जमानत की याचिका को आज वापस ले लिया। अदालत इसपर कल फैसला देने वाली थी। गोवा के एक पांच सितारा होटल में अपनी महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के सिलसिले में राज्य की पुलिस ने तेजपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वहीं, गुरुवार तड़के ईमेल से भेजे गए इस्तीफे में शोमा ने कहा है कि वह नहीं चाहतीं कि कोई उनकी सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाए। शोमा का इस्तीफा पीड़ित एक महिला पीड़ित पत्रकार द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत के 10 दिनों बाद आया है। इसके साथ ही पीड़त पत्रकार समेत कुल 7 पत्रकार पिछले 5 दिनों में तहलका से इस्तीफा दे चुके हैं।

शोमा चौधरी ने अपने इस्तीफे में कहा है कि पिछले एक हफ्ते से मुझ पर लीपापोती करने के प्रयास और महिलावादी रूख नहीं अपनाने का आरोप लग रहा है । मैं स्वीकार करती हूं कि मैं कई चीजों को अलग ढंग से कर सकती थी और अधिक नपे तुले ढंग से, लेकिन मैं लीपापोती के आरोपों को खारिज करती हूं ।

उन्होंने कहा कि अपने महिलावादी रूख को लेकर मेरा मानना है कि मैंने हर चीज पर अपनी सहकर्मी की बात को प्राथमिकता देकर उसी के अनुरूप काम किया । शोमा ने इस्तीफे में लिखा है कि हालांकि, इसके बावजूद पिछले कुछ दिनों में हुई चीजों के परिणामस्वरूप, मेरी ईमानदारी पर हमारी बिरादरी के लोगों द्वारा बार-बार सवाल उठाए जाते रहे हैं और असल में, बड़े पैमाने पर जनता द्वारा भी । मैं इसका संज्ञान लेना चाहूंगी ।

उन्होंने कहा कि मैंने कई साल तक तहलका के लिए कड़ा परिश्रम किया है । मैं तहलका की छवि को कलंकित होने से बचाने के लिए अपनी ईमानदारी पर सवाल नहीं उठने देना चाहती । शोमा ने लिखा है कि इसलिए, मैं तत्काल प्रभाव से प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा देती हूं । तहलका में शेयर धारक और तेजपाल द्वारा शुरू की गई कंपनियों से जुड़ी शोमा पर मामला सामने आने के बाद आरोप लगा कि उन्होंने इस इस पर परदा डालने का काम किया और मामले में उचित कार्रवाई नहीं की।

First Published: Thursday, November 28, 2013, 18:55

comments powered by Disqus