तहलका सेक्स स्केंडल : संपादक पद से तरुण तेजपाल का इस्तीफा

तहलका सेक्स स्केंडल : संपादक पद से तरुण तेजपाल का इस्तीफा

तहलका सेक्स स्केंडल : संपादक पद से तरुण तेजपाल का इस्तीफाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : तहलका पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल सेक्स स्केंडल में फंस गए हैं। इसकी जिम्मेदारी लेते हुए तेजपाल ने खुद को तहलका के संपादक और तहलका के दफ्तर से छह महीने तक अलग रहने का फैसला किया है। इस आशय का एक पत्र तेजपाल ने तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को लिखा है जिसमें कहा गया है, `पिछले कुछ दिन बहुत परीक्षा वाले रहे और मैं पूरी तरह इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। एक गलत तरह से लिए फैसले, परिस्थिति को खराब तरह से लेने के चलते एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जो उन सभी चीजों के खिलाफ है जिनमें हम विश्वास करते हैं और जिनके लिए संघर्ष करते हैं।`

तेजपाल ने कहा, `मैंने संबंधित पत्रकार से अपने दुर्व्यवहार के लिए पहले ही बिना शर्त माफी मांग ली है लेकिन मैं महसूस कर रहा हूं कि और प्रायश्चित की जरूरत है।` तहलका के संस्थापक सदस्य तरुण तेजपाल ने अपने पत्र में लिखा है, `क्योंकि इसमें तहलका का नाम जुड़ा है और एक उत्कृष्ट परंपरा की बात है, इसलिए मैं महसूस करता हूं कि केवल शब्दों से प्रायश्चित नहीं होगा। मुझे ऐसा प्रायश्चित करना चाहिए जो मुझे सबक दे। इसलिए मैं तहलका के संपादक पद से और तहलका के दफ्तर से अगले छह महीने के लिए खुद को दूर करने की पेशकश कर रहा हूं।`

दरअसल तहलका की एक महिला पत्रकार ने तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को पत्र लिखकर तरुण तेजपाल द्वारा उसका यौन उत्पीड़न करने की जानकारी दी। शोमा ने तहलका के अन्य कर्मियों को एक मेल भेजकर घटनाक्रम की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह आपमें से कई लोगों के लिए अजीब हैरानी की बात हो सकती है। एक अप्रिय घटना घटी और तरुण ने इस मामले में शामिल अपनी सहयोगी से बिना शर्त माफी मांगी है। वह अगले छह महीने के लिए तहलका के संपादक पद से अलग रहेंगे।

उत्पीड़न की शिकार महिला पत्रकार के करीबी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि यह `बदसलूकी` सिर्फ एक बार नहीं हुई बल्कि इसे दोहराया भी गया। महिला पत्रकार पर इससे भावनात्मक आघात पहुंचा और इसने उसे बुरी तरह तोड़ दिया। पीड़ित पत्रकार इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग कर रही है।

First Published: Thursday, November 21, 2013, 08:52

comments powered by Disqus