Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 11:27
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली/पणजी : बलात्कार के आरोपी तरुण तेजपाल की आज नई दिल्ली में किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है। ज़ी मीडिया संवाददाता के मुताबिक गोवा पुलिस की एक टीम एयर इंडिया की फ्लाइट से पणजी से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। दिल्ली पहुंचने के बाद टीम सीधे तेजपाल के घर 12 लिंक रोड जाएगी जहां वह तरुण तेजपाल से पूछताछ करेगी और जरूरत पड़ी तो उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है।
गोवा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में अपराध शाखा का दल आगे की कार्रवाई से पहले तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी का बयान दर्ज करेगा। पुलिस इस घटना के संबंध में तरुण तेजपाल का ईमेल और लड़की द्वारा प्रबंधन से की गई शिकायत प्राप्त करने का प्रयास कर रही है। इसके बाद लड़की से पूछताछ की जाएगी। अधिकारी ने तेजपाल की गिरफ्तारी से इनकार नहीं किया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस पीड़िता से मिलने और उससे एक स्वतंत्र बयान प्राप्त करने का प्रयास करेगी। गोवा पुलिस ने शुक्रवार को उस घटना के संबंध में तेजपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 376 (2) और 354 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की जो लगभग 15 दिन पहले गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान हुई। धारा 376 के तहत आरोप साबित होने पर अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। तेजपाल ने एक बयान दर्ज किया था जिसमें उन्होंने पुलिस और अन्य अधिकारियों को ‘पूर्ण सहयोग’ की पेशकश की थी।
शोमा ने शुक्रवार को कहा था कि वे इस मुद्दे को लेकर पुलिस के पास नहीं जाएंगे क्योंकि इसका फैसला पीड़िता को करना है। लेकिन आज शोमा ने कहा कि मामले में ‘यदि राज्य सरकार पहल’ करती है वह गोवा पुलिस को सहयोग करेंगी और वह पहले भी सहयोग करती रही हैं। शोमा ने कहा, ‘मैंने पुलिस को एक ईमेल भेजा है और मैं उन्हें वह सूचना भेजूंगी जो उन्होंने मांगी है।’
शोमा ने कहा, ‘मेरे भीतर भी आक्रोश और धोखा होने की भावना है लेकिन उनका विवरण भिन्न है।’ यह मुद्दा उस समय प्रकाश में आया जब उनकी पत्रिका की एक महिला पत्रकार द्वारा भेजे गए उस ईमेल को सार्वजनिक कर दिया गया जिसमें उसने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और तेजपाल ने बुधवार की रात घोषणा की कि वह स्वयं को पद से छह महीने के लिए ‘अलग’ कर रहे हैं।
First Published: Saturday, November 23, 2013, 09:06