यौन उत्पीड़न केस: पीड़ित लड़की ने तहलका से इस्तीफा दिया-Tehelka sexual harassment case: victim resigns from Tehelka

यौन उत्पीड़न केस: पीड़ित लड़की ने तहलका से इस्तीफा दिया

यौन उत्पीड़न केस: पीड़ित लड़की ने तहलका से इस्तीफा दियाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली/पणजी: यौन शोषण के आरोपी पत्रकार तरूण तेजपाल की मुश्किलें बढ़ने वाली है। पीड़त लड़की ने सोमवार को तहलका से इस्तीफा दे दिया। साथ ही पीड़ित लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जा सकता है। साथ ही पुलिस तेजपाल से पूछताछ के लिए समन भी जारी कर सकती है।

दूसरी तरफ तेजपाल ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सूत्रों के मुताबिक कानूनी सलाहकारों ने तेजपाल को सुझाव दिया है कि वह गोवा पुलिस की बजाय दूसरी एजेंसी से जांच करवाने की मांग करें।

अटकलें यह लगायी जा रही थीं कि तीन सदस्यीय पुलिस टीम तरूण तेजपाल से पूछताछ कर सकती है और हो सकता है कि उन्हें गिरफ्तार भी करे । हालांकि, पुलिस टीम तेजपाल से पूछताछ किए बिना ही गोवा लौट गयी ।

गोवा की होटल से मिले सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मिश्रा ने लोगों और मीडिया संगठनों से पीड़िता के ई- मेल प्रकाशित नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई सामग्री प्रकाशित न की जाए जिससे पीडिता की निजता और सम्मान को चोट पहुंचे।

गौरतलब है कि गोवा पुलिस ने तेजपाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी से करीब 9 घंटे पूछताछ की। शनिवार रात शुरू हुई पूछताछ रविवार तड़के 2 बजे तक चली। शोमा चौधरी ने बताया कि उन्होंने पूछताछ में पूरा सहयोग किया है।

First Published: Monday, November 25, 2013, 10:37

comments powered by Disqus