Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 12:12
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: यौन उत्पीड़न मामले में फंसे ‘तहलका’ पत्रिका के संपादक तरूण तेजपाल ने अपनी अग्रिम जमानत की अर्जी में पीड़ित लड़की पर सवाल उठाए हैं। अर्जी में आपत्तिनजक शब्द का इस्तेमाल किया गया है। याचिका में लिखा गया है कि जो कुछ भी हुआ वह लड़की की मर्जी से हुआ। तेजपाल की अग्रिम जमानत की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को होनेवाली सुनवाई अब बुधवार को होगी।
गौर हो कि यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पत्रकार ने पत्रिका से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच गोवा पुलिस ने युवती से संपर्क भी साधा है। हालांकि पुलिस ने इसका ब्योरा देने से इनकार कर दिया।
तेजपाल ने गोवा में उपयुक्त अदालत से संपर्क करने के लिए अंतरिम जमानत की भी मांग की है। उन्होंने अपने वकील संदीप कपूर के माध्यम से यह अर्जी दाखिल की है। गोवा पुलिस ने 22 नंवबर को तेजपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और उन पर भादसं की धारा 376 (बलात्कार), धारा 376 (2) (के) (अपने रुतबे का बेजा इस्तेमाल कर अपनी हिरासत में महिला से बलात्कार करना) और धारा 354 (शीलभंग) लगायी थी
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 11:27