तहलका सेक्स स्कैंडल: जांच कमेटी की प्रमुख उर्वशी का इस्तीफा- Tehelka: Urvashi Butalia refuses head probe panel

तहलका सेक्स स्कैंडल: जांच कमेटी की प्रमुख उर्वशी का इस्तीफा

तहलका सेक्स स्कैंडल: जांच कमेटी की प्रमुख उर्वशी का इस्तीफानई दिल्ली : प्रकाशक उर्वशी बुटालिया ने तलहका के संपादक तरूण तेजपाल के खिलाफ कथित यौन उत्पीडन के मामले की जांच के लिए बनायी गयी तहलका की आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्षता करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि अब इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।

तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को लिखे पत्र में जुबान बुक्स प्रकाशन गृह की निदेशक बुटालिया ने कहा कि वह विशाखा निर्देशों के तहत समिति की अध्यक्षता करने से खुद को दूर रख रही हैं । उन्हें तहलका ने अपनी आंतरिक जांच समिति की अध्यक्ष नियुक्त किया था।

एक ट्विट में जुबान बुक्स ने मंगलवार को लिखा, ‘जुबान यह स्पष्ट करना चाहेगा कि हमारी निदेशक उर्वशी बुटालिया समिति में नहीं हैं । शुक्रवार 22 नवंबर को उर्वशी ने शोमा चौधरी को लिखा था कि जिस तरह की समिति की योजना बनायी गयी है , वह अब निर्थक हो गयी है क्योंकि कानून के तहत प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 09:20

comments powered by Disqus