Last Updated: Monday, December 2, 2013, 12:35

पणजी : गोवा पुलिस महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी तहलका संपादक तरूण तेजपाल की अनिवार्य पौरूष क्षमता जांच कराने के लिए आज गोवा मेडिकल कालेज ले गई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि यौन उत्पीड़न के मामले में यह अनिवार्य होता है।
50 वर्षीय तेजपाल को कल यहां की एक अदालत ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था जिसके बाद अपराध शाखा के अधिकारियों ने उनसे पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। सूत्रों ने कहा कि बाद में एक अदालत इस मामले पर विचार करेगी कि पुलिस हिरासत में क्या उन्हें एक पंखा दिया जा सकता है।
तहलका में पत्रकार के रूप में कार्यरत एक महिला ने तेजपाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गोवा के एक पंचसितारा होटल में सात और आठ नवम्बर को दो बार उसका यौन उत्पीड़न किया। तेजपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए और धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 2, 2013, 11:10