आधिकारिक तौर पर मिग-21 एफएल की जगह लेगा तेजस

आधिकारिक तौर पर मिग-21 एफएल की जगह लेगा तेजस

शिलांग: वायु सेना प्रमुख एन ए के ब्राउन ने कहा कि स्वदेश विकसित हल्का लड़ाकू विमान ‘तेजस’ आधिकारिक तौर पर मिग-21 एफएल लड़ाकू विमान की जगह लेगा।

ब्राउन ने यहां पूर्वी हवाई कमान मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एक बड़ा चरण निकल गया है और अब हम बल में नए विमान को शामिल किए जाने की ओर देख रहें। एलसीए मिग-21 की जगह लेगा। उन्होंने कहा कि हमें 40 विमान मिलेंगे और वह मार्क-वन श्रेणी का होगा। तेजस 2014 के अंत तक युद्ध में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी 20 दिसंबर को बेंगलूर में आधिकारिक तौर पर तेजस को बल में शामिल करने के लिए स्वीकृति पत्र सौंपेंगे।

ब्राउन अपनी पत्नी किरण के साथ यहां दो दिवसीय विदाई यात्रा पर थे। उन्होंने पूर्वी हवाई कमान के कमांडरों के सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। ब्राउन के अनुसार ‘तेजस’ की मार्क-टू श्रेणी का विकास करने पर काम चल रहा है। उसकी रडार प्रणाली में सुधार किया जा रहा है और अन्य चीजें जोड़ी जा रही हैं और बाद के चरण में इसे बल में शामिल किया जाएगा। (एजेंसी)


First Published: Thursday, December 12, 2013, 17:11

comments powered by Disqus