तेजपाल की जमानत अर्जी खारिज, 10 दिन और रहेंगे जेल में

तेजपाल की जमानत अर्जी खारिज, 10 दिन और रहेंगे जेल में

तेजपाल की जमानत अर्जी खारिज, 10 दिन और रहेंगे जेल मेंज़ी मडिया ब्यूरो
पणजी : यौन शोषण मामले में तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की जमानत आज फिर खारिज हो गई। कोर्ट ने तेजपाल की न्यायिक हिरासत 10 दिन और बढ़ा दी।

तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की जमानत याचिका पर सुनवाई के संदर्भ में उन्हें आज (शनिवार को) अदालत के सामने पेश किया गया। महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के मामले में 30 नवंबर 2013 को गिरफ्तार किए गए तेजपाल एक महीने से ज्यादा अवधि जेल में बिता चुके हैं। इस दौरान वह पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहे हैं।

वह गोवा के बंदरगाह शहर वास्को के साडा उप-जेल में कैदी नंबर 624 के रूप में रह रहे हैं। तेजपाल की जमानत याचिका पर सुनवाई पणजी के महिला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) में किया जाएगा।

First Published: Saturday, January 4, 2014, 14:32

comments powered by Disqus