Last Updated: Friday, March 7, 2014, 16:38
पणजी : बम्बई उच्च न्यायालय एक होटल की लिफ्ट में अपनी सहयोगी महिला पर यौन हमला करने के आरोपी तहलका के संस्थापक संपादक तरूण तेजपाल की जमानत याचिका पर बंद कमरे में सुनवाई जारी रखे हुए है।
अदालत की गोवा पीठ के सामने बहस हुई। पीठ में 50 वर्षीय पत्रकार की जमानत याचिका विचाराधीन है। तेजपाल फिलहाल सदा उप जेल में है।
चूंकि अदालत की कार्यवाही आम जनता और मीडिया के लिए प्रतिबंधित है सूत्रों ने बताया कि तेजपाल की पैरवी कर रहे बचाव पक्ष के वकील ने दिन में जिरह की, जो दोपहर बाद तक जारी रही। बचाव पक्ष की दलीलें पूरी होने के बाद लोक अभियोजक सुरेश लोतलीकर करीब 3 बजे जिरह के लिए खड़े हुए।
50 वर्षीय पत्रकार पर आरोप है कि उन्होंने पिछले वर्ष नवंबर में गोवा में तहलका के एक समारोह के दौरान एक आलीशान होटल की लिफ्ट में अपनी एक कनिष्ठ सहयोगी का यौन शोषण किया। गोवा अपराध शाखा ने उनके खिलाफ बलात्कार, शील हरण और यौन शोषण के आरोपो में आरोप पत्र दाखिल किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 7, 2014, 16:38