तेजपाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

तेजपाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

पणजी: गोवा की एक अदालत ने समाचार पत्रिका तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी है। देश के जाने-माने पत्रकार तेजपाल ने जमानत के लिए बम्बई उच्च न्यायालय में पहले ही अपील कर रखी है। उन्हें पिछले साल नवंबर में गोवा में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान कथित रूप से अपनी कनिष्ठ सहयोगी के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था

तब से तेजपाल पुलिस हिरासत और न्यायिक हिरासत में दो महीने बिता चुके हैं। फिलहाल उन्हें पणजी से 35 किलोमीटर दूर स्थित वास्को के सदा उपकारागार में रखा गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 10, 2014, 13:15

comments powered by Disqus