Last Updated: Friday, November 22, 2013, 19:07

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि टेलीविजन की बहसों में कुछ लोगों ने तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल को अपनी एक कनिष्ठ सहकर्मी के यौन शोषण के आरोपों से बच निकलने का रास्ता उपलब्ध कराया है। जेटली के अनुसार यह सुझाव देना कि पीड़िता के सामने आपराधिक जांच को आगे बढ़ाने या उसे छोड़ने का विकल्प है, हमलावर को बच निकलने का रास्ता देने के समान है।
जेटली ने कहा कि विभागीय जांच और मुकदमा एक साथ चलने चाहिए। जेटली ने फेसबुक पर कहा कि खेदपूर्वक कहना होगा कि टेलीविजन बहसों में कुछ प्रतिभागी आरोपी को बच निकलने का एक रास्ता दे रहे थे। वे तर्क दे रहे थे कि पीड़िता को यह चुनने का अधिकार है कि वह एक संगठनात्मक जांच या एक आपराधिक जांच चाहती है। जेटली ने कहा कि कोई आपराधिक घटना पीड़िता के खिलाफ अपराध तो है, वह समाज के खिलाफ भी अपराध होता है।
जेटली ने कहा कि इसलिए राज्य को एक आपराधिक मामले को आगे बढ़ाना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि विभागीय जांच और एक आपराधिक मुकदमा एक-दूसरे के पूरक हैं। वे एक दूसरे का विकल्प नहीं हैं। भाजपा ने इस सुझाव को आरोपी के अनुकूल बता कर आज खारिज कर दिया कि तरूण तेजपाल मामले की पीड़िता आपराधिक जांच के लिए ना जाकर तहलका द्वारा आंतरिक जांच के विकल्प को अपना सकती हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों विकल्पों को एक-दूसरे का पूरक होना चाहिए ना कि एक-दूसरे का विकल्प।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा मे नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली ने इस मामले में जारी बयान में कहा कि सबको पीड़ित युवती को इस बात के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए कि वह ‘वास्तविक और ईमानदार गवाही’ दे, क्योंकि मुजरिम को दंडित करना समाज के व्यापक हित में होगा। तेजपाल मामले में विभिन्न समाचार चैनलों में चल रही बहस के संदर्भ में जेटली ने कहा, यह दुखद है कि कुछ प्रतिभागियों ने आरोपी को निकल बचने के सुझाव सुझाए हैं। ऐसे लोगों का तर्क है कि पीडिता को यह चुनने की स्वतंत्रता है कि वह अपनी शिकायत को तहलका प्रतिष्ठान में आंतरिक जांच में आगे बढ़ाना चाहती है या आपराधिक जांच चाहती है।
तहलका ने अपनी एक पत्रकार के उस आरोप की जांच के लिए समिति गठित की है कि उसके संपादक तरूण तेजपाल ने गोवा में एक पखवाड़े पहले उसका कथित यौन उत्पीड़न किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 22, 2013, 19:07